उत्तरकाशी। चीन सीमा से लगे सामरिक महत्व के चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर पहली बार वायुसेना के सी-295 विमान ने सफलतापूर्वक लैंडिंग की। यह विमान वायुसेना के चार दिवसीय अभ्यास के तहत वायुसेना आगरा एयरबेस से यहां लैंडिंग व टेक-आफ के अभ्यास के लिए पहुंचा था।
दरअसल, सीमांत उत्तरकाशी जनपद में चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी को वायुसेना एडवांस लैंडिंग ग्राउंड (एएलजी) के रूप में विकसित करना चाहती है। इसके लिए हवाई पट्टी के 150 मीटर तक विस्तारीकरण का प्रस्ताव भी लंबित है। इसी के तहत समय-समय पर वायुसेना यहां अपने हेलीकाप्टरों व विमानों की लैंडिंग व टेकआफ का अभ्यास करती रहती है।
More Stories
युवाओं की भागीदारी से ही मजबूत होगा लोकतंत्र — सीडीओ
सीएम धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया उनका भावपूर्ण स्मरण
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर