नैनीताल। आमजनमानस को किफायती आवास उपलब्ध कराने के लिए नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।जिले के नैनीताल, भीमताल एवं हल्द्वानी में किफायती आवासीय भवन निर्माण योजना को मंजूरी दी गई है।
कुमाऊँ मण्डलायुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में आयोजित जिला विकास प्राधिकरण की बैठक में यह निर्णय लिया गया। श्री रावत ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा नैनीताल तहसील अंतर्गत बेलुवाखान क्षेत्र में एक चिन्हित सरकारी भूमि पर भवनों का निर्माण किया जायेगा।वहीं भीमताल स्थित सरकारी भूमि क्रय करने के लिए प्राधिकरण की ओर से शासन स्तर से पत्राचार किया जाएगा। उन्होंने नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के अधिकारियों को हल्द्वानी में उपलब्ध सरकारी भूमि को चिन्हित करने के निर्देश दिए।
न्यूज़ पोर्टल
More Stories
सकुशल चारधाम यात्रा के लिए सभी विभाग मिलकर कार्य करें : पाण्डे
तय मानकों के अनुसार की जाए इंजीनियरिंग कॉलेज में फैकल्टी की तैनाती : धामी
मुख्य सचिव ने की योजनाओं की समीक्षा