April 22, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

नैनीताल, भीमताल एवं हल्द्वानी में किफायती आवासीय भवन निर्माण योजना को मंजूरी

नैनीताल। आमजनमानस को किफायती आवास उपलब्ध कराने के लिए नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।जिले के नैनीताल, भीमताल एवं हल्द्वानी में किफायती आवासीय भवन निर्माण योजना को मंजूरी दी गई है।
कुमाऊँ मण्डलायुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में आयोजित जिला विकास प्राधिकरण की बैठक में यह निर्णय लिया गया। श्री रावत ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा नैनीताल तहसील अंतर्गत बेलुवाखान क्षेत्र में एक चिन्हित सरकारी भूमि पर भवनों का निर्माण किया जायेगा।वहीं भीमताल स्थित सरकारी भूमि क्रय करने के लिए प्राधिकरण की ओर से शासन स्तर से पत्राचार किया जाएगा। उन्होंने नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के अधिकारियों को हल्द्वानी में उपलब्ध सरकारी भूमि को चिन्हित करने के निर्देश दिए।