हरिद्वार। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने हवलदार प्रशिक्षक के पद के लिए आयोजित लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही, समूह ग की पूर्व में जारी विज्ञप्ति के तहत पशुपालन विभाग में पशुधन प्रसार अधिकारी के पदों की भर्ती भी रद्द कर दी गई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने हवलदार प्रशिक्षक के पद के लिए निर्धारित लिखित प्रतियोगी परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा आगामी 19 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन आयोग ने कुछ अनिवार्य कारणों के चलते इसे टालने का निर्णय लिया है। आयोग द्वारा अभी तक परीक्षा की नई तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि आयोग द्वारा लिखित परीक्षा की तिथि का ऐलान जल्द ही कर दिया जाएगा। इससे पहले, हवलदार प्रशिक्षक भर्ती के लिए शारीरिक माप और दक्षता परीक्षा अक्टूबर और नवंबर 2024 के महीनों में आयोजित की गई थी।
न्यूज़ पोर्टल
More Stories
धारदार हथियार से प्रेमी ने काटा अपना गुप्तांग, वजह जान हो जाएंगे हैरान
मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात
कॉमेडी फिल्म ‘खिचड़ी’ के तीसरे पार्ट का हुआ एलान, जानिये कब रिलीज होगी फिल्म