रामगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा 2025 एवं सुधार परीक्षा (द्वितीय) 2024 का परीक्षाफल आगामी 19 अप्रैल को पूर्वाह्न ग्यारह बजे घोषित करेगा। परिषद कार्यालय में शनिवार को हुई परीक्षाफल समिति की बैठक में समिति सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल परिषद की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in मे देख सकते हैं। इस वर्ष 2268 व्यक्तिगत और 1,11,420 संस्थागत परीक्षार्थियों सहित कुल 1,13,688 परीक्षार्थी दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए।वहीं कुल 1,096,99 विद्यार्थियों ने बारहवीं की बोर्ड परीक्षा दी जिनमें 1,05298 संस्थागत परीक्षार्थी और 4,401 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल थे।

More Stories
क्रिसमस–न्यू ईयर पर औली में बढ़ती भीड़ को लेकर प्रशासन सतर्क, ट्रैफिक व पार्किंग को लेकर योजना तैयार
कब्ज से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर, इसबगोल से सुधरेगा पाचन
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाका, दो दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये