देहरादून। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने निजी विद्यालयों से संबंधित विभिन्न शिकायतों के निपटारे के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है। टोल फ्री नंबर से अभिभावक अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे। शिक्षा मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत ने शिक्षा निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में नंबर जारी करते हुए कहा कि प्रदेशभर से अभिभावकों की निजी स्कूलों की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। जिसको देखते हुए विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। उन्होंने कहा कि इस पर आने वाली अभिभावकों की शिकायतों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद निदेशालय स्तर से सक्षम अधिकारी दर्ज शिकायतों का हर दिन मूल्यांकन कर संबंधित जिले के अधिकारियों को निस्तारण के लिए भेजेंगे। अभिभावक टोल फ्री नंबर नंबर 1 8 0 0 1 8 0 4 2 7 5 पर प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक तक कॉल करके अपनी समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।
निजी विद्यालयों के शिकायतों के निपटारे के लिए टोल फ्री नंबर जारी

More Stories
अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत की करारी हार, पाकिस्तान ने 191 रनों से हराया
किसानों को बड़ी राहत, पीएम मोदी ने डिब्रूगढ़ जिले में प्रस्तावित उर्वरक संयंत्र की आधारशिला रखी
अज्ञात बंदूकधारियों ने अवैध शराबखाने में की ताबड़तोड़ फायरिंग, नौ लोगों की मौत