April 4, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

वक्फ संशोधन विधेयक से गरीब मुसलमानों को उनका हक मिलेगा

देहरादून। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा, केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक से गरीब मुसलमानों को उनका हक मिलेगा। अधिनियम में बदालव से उनके अच्छे दिन आएंगे। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा, वक्फ संशोधन विधेयक का उद्देश्य देश में वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और प्रशासन में सुधार करना है, वक्फ अधिनियम 1995 मुसलमानों की दान की गई संपत्तियों के प्रबंधन को नियंत्रित करता है। केंद्र सरकार गरीब मुसलमानों के हक में अधिनियम में बदलाव करने जा रही हैं। प्रदेश में 5388 वक्फ संपत्तियां हैं। इसमें सबसे अधिक 1930 संपत्तियां हरिद्वार जिले में है। जबकि 1721 वक्फ संपत्तियां देहरादून जिले में है। इसके अलावा अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ आदि जिलों में भी वक्फ संपत्तियां हैं।