देहरादून। देहरादून के एक सरकारी स्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ उसी के स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं के छात्र पर दुष्कर्म करने के मामले में परिजनों की शिकायत पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छात्रा के छह माह की गर्भवती होने के बाद यह मामला उजागर हुआ। पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी सरकारी स्कूल में पढ़ती है। उसी स्कूल में 12वीं कक्षा का एक छात्र पढ़ता है, जो उनकी पुत्री को एक साल से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाता था और उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। जब छात्रा की तबीयत बिगड़ी और चिकित्सकीय जांच हुई, तब पता चला कि वह छह महीने की गर्भवती है।उसके बाद पूछ ताछ करने पर परिजनों को घटना का पता चला। एसएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी छात्र के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

More Stories
वन्यजीव हमलों पर नियंत्रण को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
श्रद्धालु प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण
अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत की करारी हार, पाकिस्तान ने 191 रनों से हराया