April 5, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

होली के पहले दिन राधा कृष्ण की भव्य झांकी निकाली

सतपुली। होली के पहले दिन नगर पंचायत सतपुली में राधा कृष्ण की भव्य झांकी निकाली गई। झांकी सतपुली स्तिथ राधा कृष्ण मंदिर से होते हुए दुधारखाल मार्ग, विकास मोहल्ला, कोटद्वार-पौड़ी राजमार्ग होते हुए मंदिर परिसर में समाप्त हुई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने एक दूसरे पर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। झांकी का नेतृत्व नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने किया। इस अवसर पर होली मिलन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोक कलाकार हेमंत बिष्ट, जीतू मियां राठौर, शिवानी घिल्डियाल, दीपक कुमार ने होली के गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर किया। होली मिलन समारोह में राधा कृष्ण कीर्तन मंडी की अध्यक्षा बसंती रावत ने भी भगवान कृष्ण के भजन गए। नपा अध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने सभी को होली की बधाई दी। इस अवसर पर पंडित धनीराम धस्माना, पूर्व प्रधान जगदंबा डंगवाल, कुसुम खंतवाल, बीना रावत, अमित रावत, चंद्र मोहन सिंह रावत, दीपिका मियां, गीता रावत, संजय कुकरेती, कृष्णा बौठियाल, त्रिलोक सिंह नेगी, डबल सिंह रावत, सूरज ठाकुर हर्षवर्धन गौड समेत स्थानीय लोग झांकी में शामिल रहे।