April 5, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

राज्य सरकार ने फिट उत्तराखण्ड अभियान का किया आगाज

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत, सशक्त भारत के विजन को साकार करने के लिए राज्य सरकार ने फिट उत्तराखण्ड अभियान का आगाज कर दिया है और अभियान में तेजी लाने के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी है। नोडल अधिकारी जन-प्रतिनिधियों के साथ ही, सभी सचिव, जिलाधिकारी, विभागध्यक्ष और अन्य संबंधित अधिकारी इसके लिए पूर्ण समन्वय के साथ कार्य करेंगे। प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डाक्टर आर राजेश कुमार की ओर से सभी शिक्षण संस्थानों और विभागों को इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किए कर दिये गये हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करने का संकल्प लिया है। ईट राइट इंडिया अभियान के तहत युवाओं, शिक्षकों, अभिभावकों और आम जनता को संतुलित और पौष्टिक भोजन के महत्व से अवगत कराया जाएगा। यह संदेश राज्य के रेस्तरां, भोजनालयों और मेस में भी प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि लोग सही पोषण के प्रति जागरूक हो सके।