देहरादून। चम्पावत जिले के विभिन्न स्थानों में इन दिनों खड़ी व बैठकी होली की धूम मची हुई है। जिले के टनकपुर बनबसा, चम्पावत, लोहाघाट , बाराकोट, सुई, फोर्ति, गोशनी, अस्सी पट्टी विस्ज्युला, पाटी आदि स्थानों में काली कुमाऊं की खड़ी होली के नाम से विख्यात होली की धूम मची है हर जगह महिलाएं व पुरुष सयुक्त व एकल रूप से लय ताल व ढोल कि थाप पर विभिन्न राग फागों में होली का गायन कर मन्त्र मुग्ध हो रहे हैं। काली कुमाऊं होली का प्रचलन चंद राजाओं से चला आ रहा है। उन्होंने बताया कि कहा जाता कि एक बार चंद राजा के सेनापति नीलू कठायत भाभर क्षेत्र में युद्ध जीत कर आये जीत की खुशी में पूरे कुमाऊं क्षेत्र में लोगो ने खुशी जताते हुए प्राकृतिक रंगों से होली खेली व होली का गायन किया।
न्यूज़ पोर्टल
More Stories
शोध के उद्देश्य और प्रमुख निष्कर्षों की जानकारी दी
आवाजाही के लिए खुला, गौरीकुंड, केदारनाथ मार्ग
चारधाम यात्रा के लिए हुए 12,लाख से अधिक पंजीकरण