April 5, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

टिम्मरसैंण यात्रा तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की

देहरादून। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने टिम्मरसैंण यात्रा तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने बताया कि जिलास्तरीय अधिकारियों का एक दल मार्च के अन्तिम सप्ताह या अप्रैल के प्रथम सप्ताह में टिम्मरसैंण दर्शन को जाएगा। बैठक में उन्होंने बीआरओ को सड़क को दुरस्त करने और जीएमवीएन को पैदल मार्ग पर रेलिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही नीति के प्रधान को होम स्टे संचालकों की सूची नम्बर सहित उपलब्ध कराने को कहा। मन्दिर समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि टिम्मरसैंण में अमरनाथ की तरह प्राकृतिक स्वरूप में शिवलिंग की आकृति बनती है, जो अप्रैल तक रहता है। उन्होंने बताया कि 1962 से पहले यहीं से कैलाश मानसरोवर की यात्रा की जाती थी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी के हर्षिल में शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम में टिम्मरसैंण महादेव यात्रा का भी जिक्र किया था।