April 5, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

दो दिवसीय राष्ट्रीय संस्थागत समागम का हुआ शुभारम्भ

देहरादून। उत्तराखंड में आज से विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान, दून विश्वविद्यालय , युकास्ट व उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संस्थागत समागम का शुभारम्भ हुआ है। इस समागम में देश भर से शिक्षाविदों के द्वारा उस सेमिनार में 20 से अधिक सत्र किये जायेंगे जिसमे 600 से अधिक शिक्षा विद , 50 विश्वविद्यालयो के कुलपतियों यूजीसी के चेयरमैन के द्वारा सेमिनार में हिस्सा लिया जाएगा। इस समागम से उत्तराखंड के युवाओं को बेहतर भविष्य की रचना करने में बल मिलेगा। इस समागम के सम्बन्ध में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया उच्च शिक्षण संस्थाओं के द्वारा अपने अपने यंहा क्या नवाचार किया जा रहा है यूजीसी के क्या नए मानक है। रोजगार के लिए क्या क्या सुझाव आएंगे जिसके आधार पर हम भी अपने प्रदेश में बेहतर शिक्षा प्रणाली को लागू कर सकेंगे। वही दून विश्वविद्यालय की कुलपति सुरेखा डंगवाल ने बताया यह संस्थागत समागम आज के परिवेश में बहुत ही आवश्यक है। इसमे प्रतिभाग करने वाले शिक्षा विदों के द्वारा जो ज्ञानवर्धन किया जाएगा उससे वेहतर लीडरशिप डेवलप होगी।