रुद्रप्रयाग के निकट हुआ हादसा, सीएम ने जांच के आदेश दिए
चार गम्भीर घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग से आगे रैतोली के निकट एक टेम्पो ट्रैवलर अलकनन्दा नदी में गिर गया। उक्त घटना में अभी तक 14 घायल तथा 10 मृतक हैं। रेस्क्यू कार्य जारी है। गंभीर घायलों को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट कर दिया गया है।
एसडीआरएफ व पुलिस प्रशासन बचाव व राहत कार्य में जुटा है। एसपी डॉ विशाखा अशोक भदाणे ने हादसे की पुष्टि की है। दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सीएम धामी ने ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं। यहां जारी सन्देश में सीएम ने कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है।

More Stories
वन्यजीव हमलों पर नियंत्रण को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
श्रद्धालु प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण
अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत की करारी हार, पाकिस्तान ने 191 रनों से हराया