April 22, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

उत्तराखण्ड में दोपहर 1 बजे तक 37.33 मतदाताओं ने डाले वोट

उत्तराखण्ड में दोपहर 1 बजे तक 37.33 मतदाताओं ने डाले वोट

2019 के मुकाबले 1 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

देहरादून। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक कुल औसत 37.33 प्रतिशत मतदान की खबर है। यह 2019 के मुकाबले लगभग 1 प्रतिशत से अधिक आंका गया है।

निर्वाचन आयोग से जारी आंकड़ों के उताबिक सर्वाधिक मतदान नैनीताल लोकसभा सीट पर 40 प्रतिशत सेअधिक देखा गया। अल्मोड़ा में सबसे कम 32 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया।

राज्य का कुल औसत – 37.33

नैनीताल- 40.46
हरिद्वार – 39.41
अल्मोड़ा – 32.60
टिहरी – 35.29
गढ़वाल – 36.60