देहरादून : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द शुक्रवार को तीन दिनी दौरे पर उत्तराखंड आएंगे। वह राजभवन में भी प्रवास करेंगे। 15 व 16 अप्रैल को पूर्व राष्ट्रपति लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।
पूर्व राष्ट्रपति शुक्रवार को गढ़ी कैंट में डा भीमराव आंबेडकर की उस मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे, जिसे बड़ा करने का उन्होंने राष्ट्रपति रहने के दौरान सुझाव दिया था। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के सम्मान में राजभवन में राजकीय भोज का आयोजन भी किया गया है।
इसकी जानकारी राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) को हुई तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया। राज्यपाल ने कैंट बोर्ड के सीईओ को तत्काल मूर्ति का जीर्णोद्धार करने को कहा। कैंट बोर्ड अध्यक्ष एवं सीईओ ने मूर्ति के आकार को बड़ा करने के साथ ही जीर्णोद्धार कर इसे बेहतर स्वरूप दिया।
इसके बाद राज्यपाल ने दिल्ली भ्रमण के दौरान इस मूर्ति के नए स्वरूप को पूर्व राष्ट्रपति को दिखाया। पूर्व राष्ट्रपति यह देखकर भावुक हो गए। उन्होंने इस कार्य के लिए सभी का धन्यवाद भी किया।

More Stories
वन्यजीव हमलों पर नियंत्रण को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
श्रद्धालु प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण
अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत की करारी हार, पाकिस्तान ने 191 रनों से हराया