जिसके भाव में भगवान होते हैं उन्हें भागवत कथा श्रवण का अवसर मिल जाता है : मुख्यमंत्री
हिम सन्देश, 22 दिसम्बर 2022, गुरुवार, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को श्री भरत मंदिर ऋषिकेश में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए। उन्होंने व्यास पीठ पर विराजमान श्री कमलदास वेदांती से आशीर्वाद प्राप्त कर प्रदेश की खुशहाली की भी कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसके भाव में भगवान होते हैं उन्हें भागवत कथा श्रवण का अवसर मिल जाता है। उन्होंने कहा कि आज देश में धर्म व संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही हमारे धार्मिक स्थलों में उत्सव का दौर प्रारम्भ हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारे संतों ने समाज को सही राह दिखाने का मार्ग प्रशस्त किया।
इस अवसर पर मेयर अनीता ममगाईं, भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य आदि उपस्थित थे।

More Stories
वन्यजीव हमलों पर नियंत्रण को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
श्रद्धालु प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण
अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत की करारी हार, पाकिस्तान ने 191 रनों से हराया