April 23, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

केन्द्र पोषित कृषि तकनीकी प्रबंधन अभिकरण योजना के तहत जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान की अध्यक्षता में हुई वित्तीय वर्ष में प्रस्तावित कार्ययोजना के अनुमोदन सम्बंधित बैठक

केन्द्र पोषित कृषि तकनीकी प्रबंधन अभिकरण योजना के तहत जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान की अध्यक्षता में हुई वित्तीय वर्ष में प्रस्तावित कार्ययोजना के अनुमोदन सम्बंधित बैठक

 हिम सन्देश 05 मई 2022, पिथौरागढ़ (सू.वि.)। केन्द्र पोषित कृषि तकनीकी प्रबंधन अभिकरण (आतमा) योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में प्रस्तावित कार्ययोजना के अनुमोदन को लेकर जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान की अध्यक्षता में वृहस्पतिवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिसमें सभी रेखीय विभागों को कृषि उत्पादन को बढाने एवं किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने हेतु वृहद स्तर पर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने कृषि तकनीकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) योजना से अभी तक कराए गए कार्यों की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि धान, गेहूं, मोटा अनाज, दलहन, तिलहन एवं अन्य फसलों के अच्छे उत्पादन के लिए मृदा परीक्षण कराते हुए क्षेत्रों को चिन्हित किया जाए। चिन्हित क्षेत्रों में सभी छोटे और मझोले किसानों को शामिल करते हुए नवीन कृषि तकनीकी की जानकारी एवं सुविधाएं दी जाए और क्लस्टर एप्रोच पर पूरे क्षेत्र को किसी फसल विशेष के उत्पादन के लिए तैयार किया जाए। गांव क्षेत्रों के चयन के दौरान वहां की क्रापिंग पैटर्न और उत्पादन का अच्छी तरह से विश्लेषण किया जाए। यहां पर किसानों को प्रशिक्षित करते हुए फार्म मशीनरी बैंक से पावर वीडर, पावर स्पेयर, स्प्रे व थ्रेसर मशीन, आटा चक्की एवं अन्य आधुनिक उपकरण उपलब्ध करें। कृषि उपकरणों को रिपेयर पार्ट्स रखते हुए रिपेयरिंग के लिए भी लोगों को प्रशिक्षित किया जाए। किसानों को फल एवं सब्जी उत्पादन का भी प्रशिक्षण दिया जाए। खुमानी, आडू और पुलम फलों के उत्पादन को प्रोत्साहित करते हुए इस वर्ष कम से कम एक लाख पौध लगाए जाए।

कृषि सिंचाई योजना के तहत प्रस्तावित कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पूर्व में बनवाए गए चैकडैम, चालखाल, बर्मी कम्पोस्ट पिट, मुर्गी बाढा आदि कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया जाए। कहा कि उपयोगिता के आधार पर ही ऐसे नए कार्यो को स्वीकृत किया जाएगा। बीज उत्पादन को बढाया जाए। ताकि किसानों को आसानी से बीज उपलब्ध हो सके। इस दौरान उन्होंने अनुसूचित जनजाति बहुल गांवों में कृषि विकास कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा भी की।

मुख्य कृषि अधिकारी ने केन्द्र पोषित योजना के अन्तर्गत संचालित एवं प्रस्तावित कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। बताया कि आतमा योजना के तहत किसानों को प्रशिक्षण, प्रदर्शन, एक्सपोजर विजिट, किसान पुरस्कार, किसान वैज्ञानिक संवाद, किसान गोष्ठी, फार्म स्कूल प्रशिक्षण की सुविधा दी जाती है। इस कार्य हेतु वर्ष 2021 में 118.61 लाख धनराशि आवंटित हुई थी जिसमे से 110.46 लाख व्यय हो गया है।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, डीडीएम अमित पांडेय, मुख्य कृषि अधिकारी रीतू टम्टा, जीएम डीआईसी कविता भगत, मुख्य उद्यान अधिकारी जीपी सिंह, एपीडी डीएस दिगारी आदि उपस्थित रहे।

You may have missed

देहरादून। उत्तराखंड के प्रसिद्ध रंगकर्मी और मेघदूत नाट्य संस्था के संस्थापक एस.पी. ममगाईं ने यूनेस्को द्वारा भारत की प्राचीन धरोहर भरत मुनि रचित “नाट्य शास्त्र” को मेमोरी ऑफ वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल किए जाने का स्वागत करते हुए इसे देर से उठाया गया सही कदम बताया है। उन्होंने कहा कि 36 अध्याय और नौ रस से युक्त नाट्य शास्त्र को भारतीय ज्ञान परम्परा में पंचम वेद माना गया है। श्री ममगाईं के अनुसार जब शेष दुनिया कबीलाई अवस्था में थी, तब ईसा से करीब पांच सौ वर्ष पूर्व भरत मुनि ने नाट्य शास्त्र की रचना कर दी थी। विगत 18 अप्रैल को यूनेस्को ने भारत की दो धरोहरों क्रमश: भगवद्गीता और नाट्य शास्त्र को मेमोरी ऑफ वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल किया है। ममगाईं ने कहा कि भारतीय वांग्मय में वेदों के सार को नाट्य रूप में प्रदर्शन कला के जरिए दृश्य – श्रवण रूप में प्रस्तुत किए जाने की कदाचित विश्व की यह प्रथम विधा है। इस दृष्टि से यूनेस्को ने बहुत देर से एक अच्छा प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा में अभी भी अनेक ऐसे ग्रन्थ हैं, जो यूनेस्को की बाट जोह रहे हैं। बहरहाल देश के अमृत काल में यह एक बड़ी उपलब्धि है और दुनिया के तमाम रंगकर्मियों के लिए यह हर्षित होने का अवसर है। अब यह ज्ञान उन लोगों तक भी सहज सुलभ होगा जो अभी तक इससे वंचित थे। ममगाईं ने कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा शताब्दियों से विश्व को सांस्कृतिक चेतना और सभ्यता से पुष्पित – पल्लवित करती आई है, यह अलग बात है कि पश्चिम की दृष्टि भारत के प्रति कभी उदार नहीं रही लेकिन अब उम्मीद जग रही है कि भारत की महत्वपूर्ण विरासत को संरक्षण देने और उसकी पहुंच विश्व के हर संवेदनशील नागरिक तक सहज बनाने के प्रयास तेज होंगे। उन्होंने कहा कि नाट्य शास्त्र भरत मुनि की कृति ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व की दृष्टि से महान रचना है। विश्व को भारतीय ज्ञान परम्परा का इससे सहज बोध होगा। श्री ममगाईं ने इस बात पर जोर दिया कि भरत मुनि का नाट्य शास्त्र प्रदर्शन कलाओं की दृष्टि से विश्व का सबसे पुराना और प्रामाणिक ग्रंथ है और इसकी महत्ता इससे बढ़ जाती है कि सदियों बाद भी उस पर टीकाएं लिखी गई, यह क्रम आज भी निरंतर जारी है। इसीलिए भारतीय मनीषियों ने इसे पंचम वेद के रूप में निरूपित किया है। उन्होंने यूनेस्को के इस निर्णय को भारतीय रंगकर्म परम्परा के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है।