उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध लोकगायक ‘गढ़रत्न’ नरेंद्र सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री के शासकीय आवास पर सीएम पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच कई विषयों को लेकर चर्चा हुई।
सीएम धामी से ‘गढ़रत्न’ नरेंद्र सिंह नेगी ने की मुलाकात
लोकगायक ‘गढ़रत्न’ नरेंद्र सिंह नेगी ने आज मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने सीएम धामी से विभिन्न सांस्कृतिक और लोककला से संबंधित विषयों पर चर्चा की। बता दें कि 12 अगस्त को गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी का जन्मदिन है। 12 अगस्त को ही उनके गीतों पर लिखी पुस्तक ‘कल फिर जब सुबह होगी’ का विमोचन किया जाएगा। बता दें कि इस पुस्तक को वरिष्ठ साहित्यकार ललित मोहन रयाल द्वारा लिखा गया है।
Leave a Reply