सुबह 11 बजे से शुरू हुआ आज का यह आयोजन। देहरादून के चमन विहार में स्थित इस संस्थान ने खूब उत्साह से इस कार्यक्रम को शुरू किया।
ध्वज आरोहण के बाद अलग-अलग कलाओं से संस्थान के सभी बच्चों ने अपना देश भक्ति का भाव प्रकट किया
हर्षो-उल्लाह के साथ आओजित इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने और सभी आए लोगों ने बड़े उत्साह के साथ आज के पर्व को मनाया। अपनी रंगा-रंग प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा
Leave a Reply