वर्ष के अन्त तक शुरू हो जाएगा देहरादून – दिल्ली एक्सप्रेस वे

दो घण्टे में हरिद्वार तो ढाई घंटे में तय होगा देहरादून का सफर 

 

देहरादून: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण देहरादून – दिल्ली एक्सप्रेसवे को इस वर्ष के अन्त तक यातायात के लिए खोलने की योजना बना रहा है। अगले तीन महीने में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे यातायात शुरू हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने देहरादून से दिल्ली के बीच का सफर मात्र ढाई घंटे में तय हो जाएगा।

 

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद दिल्ली में अक्षरधाम से देहरादून तक की यात्रा ढाई घंटे में पूरी हो जाएगी। इसी तरह, दिल्ली से हरिद्वार की यात्रा सिर्फ दो घंटे में तय हो जाएगी। एक्सप्रेसवे में सिर्फ़ हरिद्वार को जोड़ने वाला लिंक मई 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा। 264 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे और हरिद्वार लिंक की कुल लागत करीब 14,285 करोड़ रुपये है। इसे पूरा करने के लिए एनएचएआई को अतिरिक्त 5 महीने की आवश्यकता होगी। सड़क परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों ने हाल ही में हुई एक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बात की जानकारी दी है। प्रधानमन्त्री मोदी ने सड़क परिवहन मंत्रालय को बिना किसी देरी के इस परियोजना को पूरा करने का निर्देश दिया है।

जानकारी के अनुसार भूमि संबंधी सभी मुद्दे सुलझा लिए गए हैं, एनएचएआई सूत्र बताते हैं कि इस वर्ष दिसंबर एल तक दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पर यातायात शुरू हो जाएगा।

इस परियोजना की कई विशेषताएं हैं, जिनमें “एशिया का सबसे लंबा 12 किलोमीटर का एलिवेटेड वन्यजीव गलियारा और पशु अंडरपास शामिल हैं, जिसका उद्देश्य राजाजी राष्ट्रीय उद्यान और शिवालिक रिजर्व वन क्षेत्रों में मानव-पशु संघर्ष को कम करना है।

 

एनएचएआई के सूत्रों ने संकेत दिया है कि अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) इंटरचेंज तक फैले एक्सप्रेसवे का पहला चरण इस वर्ष नवंबर तक यातायात के लिए चालू कर दिया जाएगा। पहले चरण का सेक्शन दिल्ली में गीता कॉलोनी, शास्त्री पार्क और सोनिया विहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में विजय विहार, कासिम विहार और मंडोला जैसे इलाकों से होकर गुजरता है। इस सेक्शन के खुलने से कई यात्रियों को रोज़ाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से राहत मिलने की उम्मीद है।

 

ये एक्सप्रेसवे घने जंगल के बीच से होकर गुजरेगा और इसमें देहरादून से दिल्ली का सफर ढाई घंटे में पूरा होगा। 571 पिलर पर बनने वाला अनोखा एक्सप्रेसवे भारत का चलता फिरता चिड़ियाघर है। इस एक्सप्रेसवे में स्पेशल वाइल्डलाइफ कॉरिडोर बनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *