उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा 2021 के आखिरी परिणाम घोषित, सितारगंज के नायब तहसीलदार आशीष जोशी रहे टॉपर, पीसीएस प्री परीक्षा 2024 का रिजल्ट भी आया

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. रिजल्ट के अनुसार 289 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इनमें 10 डिप्टी कलेक्टर और 10 सीओ समेत अन्य पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इसके साथ ही आयोग ने पीसीएस प्री परीक्षा 2024 का परिणाम भी घोषित किया है.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा 2021 का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है. नायब तहसीलदार के लिए हाल ही में चयनित होकर तैनाती पाने वाले सितारगंज के आशीष जोशी टॉप पर रहे हैं. उधर दूसरी तरफ लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री परीक्षा 2024 का भी परिणाम घोषित कर दिया है.

उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा परिणाम 2021 (Photo Courtesy- UKPSC)

उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा में टॉप करने वाले आशीष जोशी ने चौथी बार सफलता हासिल की है. इससे पहले वह उत्तराखंड की दो और यूपी की एक परीक्षा पास कर चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *