January 14, 2026

‘एवेंजर्स: डूम्स डे’ का एक और टीजर रिलीज, वकांडा पहुंचा फैंटास्टिक फोर का सुपरहीरो

‘एवेंजर्स: डूम्स डे’ का एक और टीजर रिलीज, वकांडा पहुंचा फैंटास्टिक फोर का सुपरहीरो

मार्वल स्टूडियो की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एवेंजर्स: डूम्स डे’ को लेकर दर्शकों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। बड़े पैमाने पर तैयार की जा रही इस फिल्म में कई लोकप्रिय सुपरहीरोज की वापसी और नई एंट्री देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में जारी किए गए नए टीजर ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है, जिसमें वकांडा और फैंटास्टिक फोर से जुड़े अहम किरदारों की झलक दिखाई गई है।

टीजर में दिखी सुपरहीरोज की नई जुगलबंदी
नए टीजर में फैंटास्टिक फोर का एक सुपरहीरो वकांडा पहुंचता नजर आता है, जहां उसकी मुलाकात वहां के लोगों से होती है। इसके बाद वकांडा और फैंटास्टिक फोर के सुपरहीरोज एक टीम के रूप में एकजुट होते दिखाई देते हैं। इससे पहले जारी टीजर में एक्स-मैन फ्रेंचाइज़ी के चर्चित किरदार प्रोफेसर जेवियर और मैग्नेटो की एंट्री ने भी दर्शकों को हैरान कर दिया था।

सुपरहीरोज की वापसी से बढ़ा रोमांच
फिल्म में कैप्टन अमेरिका के रूप में क्रिस इवांस की वापसी भी चर्चा का विषय बनी हुई है। अलग-अलग मार्वल यूनिवर्स के सुपरहीरोज को एक साथ देखने की संभावना ने फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज पैदा कर दिया है। सोशल मीडिया पर टीजर को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

रिलीज डेट का हुआ खुलासा
मेकर्स ने नए टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी घोषित कर दी है। ‘एवेंजर्स: डूम्स डे’ 18 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि रिलीज में अभी समय है, लेकिन टीजर ने ही यह साफ कर दिया है कि यह फिल्म मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की सबसे बड़ी पेशकशों में से एक होने वाली है।

(साभार)