January 14, 2026

घुघुतिया त्यार व मकर संक्रांति पर कुर्मांचल परिषद के सदस्यों ने गणेश जोशी को दी शुभकामनाएं

घुघुतिया त्यार व मकर संक्रांति पर कुर्मांचल परिषद के सदस्यों ने गणेश जोशी को दी शुभकामनाएं

मंत्री गणेश जोशी ने ऐसे पर्व समाज में आपसी सौहार्द, भाईचारे और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करते हैं

देहरादून। घुघुतिया त्यार एवं मकर संक्रांति के पावन अवसर पर कुर्मांचल परिषद के सदस्यों ने मंत्री गणेश जोशी को घुघुति की माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान परिषद सदस्यों ने लोक पर्वों के महत्व पर चर्चा करते हुए उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया।

मंत्री गणेश जोशी ने सभी को मकर संक्रांति, उत्तरायणी एवं घुघुती त्यार की बधाई देते हुए कहा कि ये लोक पर्व प्रदेश की लोक आस्था, सांस्कृतिक विरासत और प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे पर्व समाज में आपसी सौहार्द, भाईचारे और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करते हैं।

उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे अपने लोक पर्वों को पूरे उत्साह के साथ मनाएं और आने वाली पीढ़ियों तक उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रखने के लिए सामूहिक प्रयास करें।