रुद्रप्रयाग। बाबा केदार की आगामी यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रशासन और पशुपालन विभाग ने अभी से कमर कस दी है। यात्रा में संचालित होने वाले घोड़ा-खच्चरों के स्वास्थ्य के लिए पशुपालन विभाग ने फाटा में स्थित इंफर्मरी के सुधारीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। यहां, यात्राकाल में बीमार और घायल घोड़ा-खच्चरों का इलाज किया जाएगा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. आशीष रावत ने बताया कि केदारनाथ धाम की आगामी यात्रा को देखते हुए कोटमा में भी विभागीय भूमि पर इंफर्मरी एवं पशु सेवा केंद्र के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। साथ ही ऊखीमठ क्षेत्र में पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण कार्य भी प्रस्तावित है, जिसके लिए प्रथम चरण में धनराशि प्राप्त हो चुकी है। आवंटित की उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान घोड़े-खच्चरों के साथ होने वाली क्रूरता के मामलों को आगामी यात्रा में प्राथमिकता से निस्तारित किया जाएगा। साथ ही घोड़े-खच्चर स्वामियों को अपने पशुओं की देखरेख के लिए जागरूक भी किया जाएगा। इस संबन्ध में गोष्ठियां भी की जा रही हैं।
यात्रा की तैयारियों में जुटा पशुपालन विभाग
logo

More Stories
‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 350 करोड़ के पार
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, प्रदूषण ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, AQI पहुंचा 461
स्वास्थ्य सेवाओं में नवाचार और उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉ. आर. राजेश कुमार को पीआरएसआई राष्ट्रीय सम्मान