पौड़ी। जनपद के गजेल्ड (गजल्ड) गांव में पिछले कुछ समय से खौफ का पर्याय बने नर-भक्षी गुलदार को वन विभाग की विशेष शिकारियों की टीम ने ढेर कर दिया है। आपको बता दे कि गढ़वाल वन प्रभाग की छह रेंजों में पिछले पांच वर्षों के दौरान गुलदार के हमलों में 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 105 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सबसे अधिक मौतें वर्ष 2022 में सात दर्ज की गईं, जबकि 2021 में 25 लोग घायल हुए थे। वर्ष 2023 में गुलदार के हमलों की घटनाएं सबसे कम रहीं, जिसमें केवल एक व्यक्ति की मौत हुई। वन विभाग के अनुसार, वर्ष 2025 में अब तक गुलदार के हमले से पांच लोगों की मौत हो चुकी है और 25 लोग घायल हुए हैं।
पौड़ी में नर-भक्षी गुलदार ढेर
logo

More Stories
जनसेवाओं का संगम- डीएम की अध्यक्षता में 17 दिसंबर को ग्राम क्वासी में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन
‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 350 करोड़ के पार
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, प्रदूषण ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, AQI पहुंचा 461