बागेश्वर। जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय राजस्व संवर्धन एवं अनुश्रवण समिति तथा राजस्व विभाग की मासिक समीक्षा बैठक ली। बैठक में विभागों की प्रगति, लंबित न्यायालयीन वादों, राजस्व वसूली तथा निरीक्षण कार्यों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए तथा नियमित कोर्ट लगाकर मार्च तक लंबित मामलों को शून्य किया जाए। संभागीय परिवहन अधिकारी को फिटनेस, ओवरस्पीडिंग और ओवरलोडिंग मामलों में चलानी कार्रवाई बढ़ाने तथा निर्धारित लक्ष्य मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने आबकारी विभाग को अवैध शराब तस्करी पर सतर्क निगरानी रखते हुए प्रभावी कार्रवाई करने को कहा। खाद्य पूर्ति एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी को गलत राशन कार्ड, घरेलू गैस के दुरुपयोग और सैंपलिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने नगर निकायों, पंचायतों और एसडीएम को राजस्व वृद्धि व बकाया वसूली पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी प्रदान किए।
जिलाधिकारी ने की राजस्व संवर्धन एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक

More Stories
चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पीएमजीएसवाई के तहत 179625.95 लाख के 11 मोटर मार्ग स्वीकृत
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवानिवृत्ति पर अब मिलेंगे एक लाख- रेखा आर्या
जनसेवाओं का संगम- डीएम की अध्यक्षता में 17 दिसंबर को ग्राम क्वासी में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन