घायल महिला को तत्काल मिला उच्च स्तरीय उपचार, गुलदार हमले के बाद जिलाधिकारी की त्वरित कार्रवाई से एयरलिफ्ट कर पहुंचाया गया एम्स
पौड़ी- विकासखंड पोखड़ा के देवराड़ी तल्ली गांव में बुधवार को 36 वर्षीय कंचन देवी पर घास लेने के दौरान अचानक गुलदार ने हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल कंचन देवी को स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोखड़ा पहुंचाया गया।

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने घटना का संज्ञान लेते ही बिना एक पल गंवाए उन्नत उपचार की दिशा में निर्णायक कदम उठाए। जमीनी स्थिति की गंभीरता को समझते हुए जिलाधिकारी ने स्वयं तुरंत शासन से एयर एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। उनकी लगातार मॉनिटरिंग और त्वरित समन्वय के चलते कुछ ही समय में एयर एम्बुलेंस सतपुली पहुँची, जहाँ से घायल कंचन देवी को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल रेखा आर्य ने स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सक्रिय और उल्लेखनीय भूमिका निभायी।

घटना के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर देवराड़ी तल्ली व आसपास के क्षेत्रों में वन विभाग की टीमों की गश्त बढ़ा दी गयी है। ग्रामीणों को संवेदनशील क्षेत्रों में अकेले न जाने, समूह में गतिविधियाँ करने और सतर्क रहने के संबंध में लगातार जागरुक किया जा रहा है।

More Stories
चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पीएमजीएसवाई के तहत 179625.95 लाख के 11 मोटर मार्ग स्वीकृत
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवानिवृत्ति पर अब मिलेंगे एक लाख- रेखा आर्या
जनसेवाओं का संगम- डीएम की अध्यक्षता में 17 दिसंबर को ग्राम क्वासी में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन