January 22, 2026

धराली आपदा पीड़ितों से मिले डीएम

धराली आपदा पीड़ितों से मिले डीएम

logo

देहरादून। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने धराली आपदा के दौरान प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। आर्य ने बताया कि आपदा से क्षतिग्रस्त हुए व्यवसायों और कृषि भूमि के लिए विशेष मुआवजा पैकेज, आजीविका संवर्द्धन, पुर्नस्थापना और अन्य परिसंपत्तियों को हुए नुकसान को लेकर राज्य एवं केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं। प्रस्तावों पर स्वीकृति मिलने के बाद तत्काल अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उन्होंने धराली क्षेत्र में संबंधित अधिकारियों को विद्युत और संचार व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, सड़क और पेयजल व्यवस्था के पुर्ननिर्माण कार्यों में तेजी लाने और राज्य सरकार की रोजगार संवर्धन से संबंधित योजनाओं में प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।