January 22, 2026

निर्माण कार्यों की प्रगति पर हुई समीक्षा बैठक

निर्माण कार्यों की प्रगति पर हुई समीक्षा बैठक

बागेश्वर। जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय राजमार्ग 309A के निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर एवं गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएच अधिकारियों को मलबा निस्तारण हेतु निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर डंपिंग जोन सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही एसडीएम बागेश्वर को राजस्व तथा वन विभाग के साथ संयुक्त निरीक्षण कर सीए लैंड उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने निर्माण स्थल पर नियमित पानी छिड़काव कर धूल नियंत्रण सुनिश्चित करने तथा स्थानीय जनता को असुविधा न होने देने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने शेष 15 किलोमीटर कटिंग कार्य को आगामी अप्रैल माह तक हर स्थिति में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में एनएच के अधिशासी अभियंता ने जानकारी दी कि कुल 32 किलोमीटर में से 17 किलोमीटर कटिंग पूर्ण हो चुकी है।