January 22, 2026

महिला फुटबाल विजेता खिलाड़ियों का सम्मान

महिला फुटबाल विजेता खिलाड़ियों का सम्मान

logo

देहरादून। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुनस्यारी में अंतर-महाविद्यालयीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन में लगातार चौथी बार प्रतियोगिता अपने नाम करने पर पंडित ब्रदी दत्त पाण्डे परिसर बागेश्वर की विजेता महिला खिलाड़ियों का आज सम्मान किया गया। यह प्रतियोगिता सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में बागेश्वर सहित कुल पांच टीमों ने प्रतिभाग किया। सेमीफाइनल मुकाबले में पंडित ब्रदी दत्त पाण्डे परिसर बागेश्वर ने मेज़बान मुनस्यारी महाविद्यालय को 1–0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला बागेश्वर और पिथौरागढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें बागेश्वर परिसर की ओर से मिताली एवं नेहा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक-एक गोल दागा। दोनों गोलों की बदौलत बागेश्वर परिसर ने 2–0 से फाइनल जीतकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में शानदार सफलता के बाद परिसर में विजेता टीम का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। परिसर निदेशक डॉ. कमल किशोर जोशी ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं तथा भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की कामना की। उन्होंने कहा कि बागेश्वर की टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है अन्य सभी खिलाड़ियों से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। फुटबाल टीम के कोच नीरज पांडे ने बताया कि बागेश्वर की बेटियो का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है। इस बार के खेल में बेटियों का शानदार प्रदर्शन रहा जो अन्य खिलाड़ियों के लिए भी नाजिर पेश करेगा। महिला फुटबाल टीम की कप्तान कोमल खडाई ने कहा कि यह सब सभी खिलाड़ियों के एक साथ की गई मेहनत है। उन्होंने कहा कि वो सभी आगे भी अपने प्रदर्शन को इसी तरह से बेहतर करने का प्रयास करेंगे।