December 22, 2025

बद्रीनाथ मास्टर प्लान के अन्तर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

बद्रीनाथ मास्टर प्लान के अन्तर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

चमोली। जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को बद्रीनाथ मास्टर प्लान के अन्तर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई इस दौरान उन्होंने बद्रीनाथ धाम को दिव्य और भव्य स्वरूप प्रदान करने हेतु बदरीनाथ मास्टर प्लान के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने संचालित कार्याें की प्रगति के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी ली एवं उन्होंने निर्माणदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक प्रोजेक्ट की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट बिन्दुवार उपलब्ध करायें व निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूरा किया जाए।