December 25, 2025

रन फॉर यूनिटी के तहत बाइक रैली का हुआ आयोजन

रन फॉर यूनिटी के तहत बाइक रैली का हुआ आयोजन

logo

देहरादून। रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत बागेश्वर पुलिस एवं जिला प्रशासन की ओर से नशा मुक्ति अभियान और साइबर अपराध से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी प्रियंका रानी तथा पुलिस उपाधीक्षक अजय लाल साह ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में पुलिस कर्मियों, प्रशासनिक अधिकारियों, युवाओं और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से दूर रखने तथा बढ़ते साइबर क्राइम से सावधान करते हुए डिजिटल सुरक्षा के प्रति सजग करना रहा। बाइक रैली बागेश्वर नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों कपकोट रोड, कांडा रोड, काफलीगैर मार्ग सहित कई मोहल्लों और बाजारों से गुजरते हुए नागरिकों को जागरूक करती रही। प्रतिभागियों ने हाथों में नशा मुक्ति और साइबर सतर्कता से संबंधित संदेश लिखी तख्तियां थाम रखी थीं और पूरे मार्ग में स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। रैली का समापन नुमाइश खेत में किया गया, जहां अधिकारियों ने उपस्थित जनसमूह को नशामुक्त समाज निर्मित करने और साइबर सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पुलिस और प्रशासन की ओर से युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा गया कि स्वस्थ समाज निर्माण और सुरक्षित डिजिटल जीवन के लिए जागरूकता ही सबसे मजबूत हथियार है। वही उपजिलाधिकारी प्रियंका रानी ने कहा कि नशा सिर्फ व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे समाज का भविष्य नष्ट करता है। युवाओं को अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर नशे से दूर रहना चाहिए। प्रशासन की ओर से लगातार ऐसे प्रयास किए जाते रहेंगे, ताकि समाज में जागरूकता बढ़े और युवा सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ें। वही पुलिस उपाधीक्षक अजय लाल साह ने कहा कि डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में सतर्क रहना बेहद जरूरी है। किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें और संदेह होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें। जागरूकता ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।