अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान को सफल बनाने के लिए नशे के विरुद्ध अल्मोड़ा जनपद में जीरो टॉलरेंस की निति अपनाकर एस एस पी देवेन्द्र पींचा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को गठित अपराध नियंत्रण टीमों को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं,क्रम में रानीखेत थाना क्षेत्र अंतर्गत माता घटघटेश्वरी मंदिर पिलखोली के पास से कोतवाली रानीखेत पुलिस व एसओजी की टीम ने चैकिंग के दौरान स्कूटी सवार दो अभियुक्तों को लगभग 16 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई स्मैक की कीमत पांच लाख बताई गई है।गिरफ्तार अभियुक्त बागेश्वर जिले रहने वाले बताए जा रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरवंश सिंह ने मीडिया को बताया कि उक्त स्मैक ऊंचे दाम पर बेचने के लिए अटरिया मोड़ रुद्रपुर से एक व्यक्ति से आरोपी खरीद कर लाए थे, जिन्हें पुलिस और एस ओ जी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान घंटेश्वरी मंदिर पिलखोली रानीखेत पास से गिरफ्तार किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के नशा मुक्त देवभूमि अभियान के निर्देश के क्रम में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अल्मोड़ा के एसएसपी देवेंद्र पींचा के आदेश पर जगह जगह पुलिस और एसओजी की टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आज चैकिंग के दौरान दो युवकों के पास से लगभग 16 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है, दोनों अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
पांच लाख की स्मैक बरामद
logo

More Stories
167 करोड़ की धनराशि का अनुमोदन प्रदान किया
जनपद के फील्ड अफसरों के साथ सचिवालय में बैठक आयोजित
मोटर मार्ग के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान