उत्तरकाशी। अतिवृष्टि से नौगांव खड्ड में भारी उफान आ गया, खड्ड का पानी बाजार और घरों में घुसा, उफान में सड़क पर खड़े वाहन भी बहे। शनिवार शाम करीब 5 बजकर 30 मिनट पर तेज बारिश के कारण हुई अतिवृष्टि से नौगांव खड्ड में भारी ऊफान आ गया। उफान पर आए खड्ड का पानी और मलबा बजार और दर्जनों घरों में घुस गया। वहीं सड़क पर खड़े कुछ वाहन पानी के सैलाब में बह गए। आप देख सकते किस तरह नौगांव खड्ड भारी उफान आ रहा है। जिसका पानी बाजार और घरों में घुसा है। खड्ड के ऊफान पर आने नौगांव के लोगों में दहशत का माहौल है।
भारी बारिश से दुकानों में घुसा पानी और मलबा
logo

More Stories
ठंड के मौसम में क्यों बढ़ जाता है घुटनों का दर्द? जानें बचाव के आसान तरीके
मुख्यमंत्री ने पैंली-पैंली बार उत्तराखण्डी गीत का किया विमोचन
मुख्यमंत्री धामी ने 4224 श्रमिकों को सौंपी ₹12.89 करोड़ की सहायता राशि