December 26, 2025

“मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना“ में मिलने वाले नमक की जांच

“मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना“ में मिलने वाले नमक की जांच

logo

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना“ के अंतर्गत वितरित होने वाले आयोडाईज्ड नमक में रेत मिश्रित संबंधित शिकायत को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री के नमक का तत्काल नमूना लेकर जांच कराने के निर्देश के बाद आयुक्त खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति चन्द्रेश कुमार ने कहा कि “मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना“ के अंतर्गत वितरित होने वाले आयोडाईज्ड नमक का विभाग द्वारा नमूने लेकर राज्य खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला रुद्रपुर को भेजे गये हैं । आयुक्त ने बताया कि आयोडाईज्ड नमक की उपलब्धता एवं वितरण के सम्बन्ध में पूर्ण पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने पूरी निर्माण प्रक्रिया और अपनाए जा रहे गुणवत्ता नियंत्रण उपायों की समीक्षा के लिए जल्द ही (इस मानसून के बाद) निर्माता के कारखाने का दौरा करने का भी निर्णय लिया है।