देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने भेंट की। इस दौरान विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों का एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान स्वरूप दिया गया। मुख्यमंत्री ने इस सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि दून विश्वविद्यालय का यह कदम शैक्षणिक संस्थानों की सामाजिक जिम्मेदारी और संवेदनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने विश्वास जताया कि अन्य संस्थान भी इसी प्रकार आपदा राहत कार्यों में सहयोग करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता से संचालित कर रही है और जन सहयोग से ये कार्य और प्रभावी हो सकेंगे।
सुरेखा डंगवाल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
logo

More Stories
ज्योतिर्मठ में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक को मिली मंजूरी, 9.5 करोड़ रुपये जारी
पहाड़ियों की परिभाषा बदलने से अरावली का संरक्षण प्रभावित नहीं होगा- केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव
मुख्यमंत्री धामी ने मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहनों का किया फ्लैग‑ऑफ