December 25, 2025

सिल्ट आने से जलापूर्ति बाधित

सिल्ट आने से जलापूर्ति बाधित

logo

देहरादून। अल्मोड़ा में कोसी नदी में सिल्ट आने से वहां स्थापित तीनों पंपों का संचालन ठप हो गया है। इससे नगर क्षेत्रों के जलाशयों के लिए पंपिंग नहीं हो पाई इससे आज नगर और इससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी। जल संस्थान के जेई अर्जुन नेगी ने बताया कि बैराज में पानी भरने और सिल्ट आने से पंपिंग नहीं हो पाई। इससे नगर के जलाशयों को पानी सप्लाई नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि कल देर शाम कोसी और आसपास के क्षेत्रों में हुई भारी बारिश से कोसी में काफी सिल्ट आ गई। इससे शाम साढ़े पांच बजे से कोसी नदी में स्थापित तीनों पंपों ने काम करना बंद कर दिया। इससे नगर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित जलाशयों के लिए पेयजल पंपिंग नहीं हो पाई।