December 25, 2025

बाढ़ सुरक्षा कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

बाढ़ सुरक्षा कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

logo

देहरादून। पौड़ी की जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने मालन और गाड़ीघाट पुल का निरीक्षण कर सिंचाई विभाग को भू-कटाव रोकने और बाढ़ सुरक्षा कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी को पुलों की नींव और संरचना की नियमित जांच, नदियों के जलस्तर की निगरानी और कंट्रोल रूम को सक्रिय रखने को कहा। साथ ही स्थानीय लोगों को समय-समय पर सतर्क करने और आपात स्थिति में राहत-बचाव दल को सक्रिय करने को कहा। नदी किनारे गैबियन वॉल लगाने के भी निर्देश दिए गए। गाड़ीघाट पुल पर निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा दीवार को हुए नुकसान की मरम्मत के लिए तत्काल वायर क्रेट लगाने और बरसात के बाद स्थायी उपचार करने के निर्देश दिए। साथ ही उप जिलाधिकारी को दो दिन में कार्यवाही की रिपोर्ट भेजने और लोक निर्माण विभाग को पुल पर गड्ढों की मरम्मत करने को कहा गया है।