December 25, 2025

बीज बैंक का किया निरीक्षण

बीज बैंक का किया निरीक्षण

logo

देहरादून। हरिद्वार की मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने नारसन विकासखंड के मखदुमपुर स्थित नारी शक्ति सीएलएफ में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के तहत स्थापित बीज बैंक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीज बैंक के प्रमाणीकरण पर जोर देते हुए कहा कि इससे बीजों की गुणवत्ता और विश्वसनीयता सुनिश्चित होगी और किसानों को बेहतर उपज मिलेगी। उन्होंने जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना और खंड विकास अधिकारी सुभाष सैनी को प्रमाणीकरण की प्रक्रिया जल्द पूरी कराने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समय पर प्रमाणीकरण होने से बीज बैंक अपनी पूरी क्षमता से कार्य कर सकेगा और स्थानीय किसानों को लाभ मिलेगा।