December 24, 2025

भारी बारिश की संभावना

देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार,नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, ऊधमसिंह नगर जिले के अलग-अलग स्थानों यथा- मसूरी, ऋषिकेश, काशीपुर, कपकोट, लक्सर, रूड़की, लोहाघाट, चकराता, कोटद्वार, रामनगर, लैंसडाउन, खटीमा,चंबा, घनसाली तथा इनके आस पास वाले क्षेत्रों में बहुत भारी से अत्यधिक भारी वर्षा, बिजली के साथ तूफान, बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र वर्षा होने की संभावना है। वही अगले 5 सितंबर तक प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। आने वाले 24 घंटे प्रदेश के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं। 9 जनपदों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि चार जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी गई है। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और चमोली में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि अन्य चार जनपदों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा, जबकि तीन सितंबर से 5 सितंबर तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।