बागेश्वर। मां नंदाष्टमी मेला 2025 को भव्य एवं दिव्य रूप से संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कोट भ्रामरी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मेले में सभी विभागीय स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराएं तथा ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण की सुविधा दें। उन्होंने बिजली, पानी, साफ-सफाई जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं को प्राथमिकता से सुनिश्चित करने और बारिश को देखते हुए पर्याप्त शेड, सीसीटीवी कैमरे एवं बेहतर प्रकाश व्यवस्था करने पर जोर दिया। सुरक्षा हेतु पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती और बीआरओ द्वारा ग्वालदम-बागेश्वर मार्ग पर गड्ढामुक्त व सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक मुक्त अभियान के अंतर्गत मेले में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा तथा पर्यावरण अनुकूल विकल्पों को बढ़ावा दिया जाएगा। तीन दिवसीय मेला 29 से 31 अगस्त तक आयोजित होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।

More Stories
वन्यजीव हमलों पर नियंत्रण को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
श्रद्धालु प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण
अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत की करारी हार, पाकिस्तान ने 191 रनों से हराया