बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आज राजकीय महाविद्यालय कांण्डा में आयोजित दीक्षारम्भ कार्यक्रम में प्रतिभाग कर विद्यार्थियों को सफलता एवं उत्कृष्टता के मंत्र दिए। उन्होंने विद्यार्थियों से सीधे संवाद स्थापित कर उनके प्रश्नों के उत्तर दिए और प्रेरणादायक विचार साझा किए। जिलाधिकारी ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
महाविद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि छोटा परिसर विद्यार्थियों को संकाय के साथ गहन संवाद का अवसर प्रदान करता है, जिससे वे शोधोन्मुख और अवधारणात्मक रूप से सशक्त बन सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को छोटे-छोटे क्लब बनाकर समूह में कार्य करने, परस्पर सीखने और आत्मविकास की दिशा में बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम उपरांत जिलाधिकारी ने परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन बहुउद्देश्यीय हॉल एवं विज्ञान प्रयोगशालाओं का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निर्माण कार्य के निर्देश दिए।

More Stories
वन्यजीव हमलों पर नियंत्रण को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
श्रद्धालु प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण
अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत की करारी हार, पाकिस्तान ने 191 रनों से हराया