गोपेश्वर। मुख्यमंत्री द्वारा घोषित आदर्श ग्रामसभा योजना के अंतर्गत जनपद बागेश्वर के चयनित ग्रामों के विकास की दिशा में गंभीर पहल करते हुए मुख्य विकास अधिकारी बागेश्वर के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों की एक टीम ने आज जनपद चमोली स्थित ग्राम सारकोट का भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य मुख्यमंत्री द्वारा घोषित आदर्श ग्राम सारकोट में किए गए बहु-क्षेत्रीय विकास कार्यों को समझना तथा बागेश्वर के चयनित ग्राम सातरतबे (विकासखण्ड बागेश्वर) एवं लौबांज (विकासखण्ड गरुड़) को उसी मॉडल पर विकसित करने की योजना तैयार करना है। इन ग्रामों में कृषि, बागवानी, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, मौनपालन, मशरूम उत्पादन, सौर ऊर्जा, पर्यटन एवं आजीविका संवर्द्धन जैसे क्षेत्रों में योजनाओं का समेकित क्रियान्वयन प्रस्तावित है। भ्रमण दल में मुख्य कृषि अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, प्रभारी रीप परियोजना सहित संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल रहे।

More Stories
एमडीडीए का अवैध प्लॉटिंग पर बड़ा प्रहार, सेरगढ़ माजरी ग्रांट में 20 बीघा क्षेत्र ध्वस्त
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे ट्रक चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 30 भारतीय गिरफ्तार
रश्मिका मंदाना की आगामी फिल्म ‘मैसा’ का टीजर रिलीज, उग्र अवतार में नजर आई अभिनेत्री