December 24, 2025

मसूरी घूमने के लिए करवाना होगा पंजीकरण

देहरादून। शासन ने अब चारधाम और हेमकुंड साहिब की तर्ज पर मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए भी पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है और पर्यटन विभाग ने इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल की शुरुआत कर दी है।
पर्यटन सचिव धीराज सिंह गब्र्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि मसूरी के लिए की गई इस नई व्यवस्था से पर्यटकों की सही संख्या का आकलन किया जा सकेगा। साथ ही, पर्यटन सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाएगा, ताकि सैलानियों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो। श्री गब्र्याल ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश के अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों में भी पंजीकरण प्रणाली व्यवस्था लागू करने की योजना बनाई जा रही है।