देहरादून। केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण किसान सम्मन निधि योजना के तहत 2 अगस्त को देश के किसानों को किसान सम्मान निधि की 20 वीं किश्त जारी की जाएगी जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र बनारस के बनोली गांव से करेंगे। इस योजना के तहत उत्तराखंड में 8 लाख 28 लाख 787 लाभार्थियों को किसान सम्मान निधि के रूप में 184.25 करोड़ की धनराशि वितरित की जाएगी। बता दे कि इससे पहले देश भर के किसानों के साथ-साथ उत्तराखंड में भी किसानों को किसान सम्मन निधि के रूप में 19 किस्तों में 3111.49 करोड़ की धनराशि वितरित की जा चुकी है और 2 अगस्त को इसी योजना के तहत किसानों को अब 184.25 करोड़ की धनराशि वित्त की जाएगी प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केंद्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से देश के साथ-साथ प्रदेश के भी कई किसानों को लाभ मिला है और आगे भी मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि 20वीं किस्त किस्त जारी होने के उपलक्ष में प्रदेश में ब्लॉक स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें किसानों को प्रधानमंत्री के साथ संवाद करने का भी मौका मिलेगा।
दो अगस्त को जारी होगी किसान सम्मान निधि

More Stories
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे ट्रक चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 30 भारतीय गिरफ्तार
रश्मिका मंदाना की आगामी फिल्म ‘मैसा’ का टीजर रिलीज, उग्र अवतार में नजर आई अभिनेत्री
हर बच्चे का आदर्श बने शहीद साहिबजादे- रेखा आर्या