December 24, 2025

बाल सुरक्षा पर जागरुकता रैली निकाली

 बागेश्वर। विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस के अवसर पर आज बागेश्वर जिले में बाल सुरक्षा यात्रा अभियान के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर द्वारा संचालित किया गया। इस अभियान के तहत कंट्री वाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर में एक विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर की सचिव अनीता कुमारी ने बच्चों को उनके मौलिक अधिकारों, विधिक संरक्षण तथा संबंधित कानूनों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, किशोर न्याय अधिनियम 2015 और शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 सहित मुफ्त विधिक सहायता योजनाओं की जानकारी बच्चों और शिक्षकों को दी।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षा के अधिकार और बाल सुरक्षा जैसे संवेदनशील विषयों पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस नाटक ने न केवल उपस्थित जनसमूह को सामाजिक चेतना से जोड़ा, बल्कि बाल अधिकारों को लेकर गंभीर संवाद भी उत्पन्न किया। इसके पश्चात स्कूल परिसर से भराड़ी टैक्सी स्टैंड तक जन-जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में छात्रों ने बाल अधिकार, शिक्षा और मानव तस्करी जैसे विषयों पर संदेशप्रद नारे लगाए और आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया। छात्रा वेदांशी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत उन्हें काफी महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी मिली। जिनके कारण हमें हर जगह काफी मदद मिलेगी।