पौड़ी। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में टीबी मुक्त अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर मंत्री ने जिले को टीबी मुक्त करने के लिये स्वास्थ्य विभाग को शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की मदद लेने के निर्देश दिये। बुधवार को जिला सभागार में बैठक लेते हुए डॉ. रावत ने कहा कि इस वर्ष राज्य को टीबी मुक्त करना हमारा संकल्प है। उन्होंने निर्देशित किया कि टीबी मरीजों की अद्यतन एवं सही जानकारी संकलित की जाए और सभी चिकित्सक निक्षय मित्र बनकर कार्य करें। उन्होंने सभी ब्लॉकों में विभागीय समन्वय से टीबी मरीजों को गोद लेने, प्रतिदिन मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने तथा निक्षय पोषण योजना का लाभ शत-प्रतिशत मरीजों तक पहुँचाने के निर्देश दिए।उन्होंने जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया को निर्देशित किया कि सभी नगर निकायों, नगर निगमों में अधिशासी अधिकारियों एवं आयुक्तों की बैठक लेकर प्रत्येक वार्ड को टीबी मुक्त बनाने के लिए विशेष योजना बनाई जाए। बीडीओ एवं बीईओ को भी निक्षय मित्र बनाया जाए तथा डॉक्टर मरीजों की पोषण संबंधी जानकारी नियमित लें। मंत्री ने एसपीएस की होम विजिट सुनिश्चित करने, 15 दिन के भीतर विस्तृत एक्शन प्लान बनाने और नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्रों को टीबी मुक्त करने की शपथ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निक्षय मित्रों की बैठक करायी जाय। उन्होंने बताया कि सहकारी बैंकों को निर्देशित किया किया गया है कि वे पूरे राज्य में टीबी मुक्तिकरण हेतु अपने लाभ का एक करोड़ रुपये खर्च करें।

More Stories
अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत की करारी हार, पाकिस्तान ने 191 रनों से हराया
किसानों को बड़ी राहत, पीएम मोदी ने डिब्रूगढ़ जिले में प्रस्तावित उर्वरक संयंत्र की आधारशिला रखी
अज्ञात बंदूकधारियों ने अवैध शराबखाने में की ताबड़तोड़ फायरिंग, नौ लोगों की मौत