December 21, 2025

जंगली मशरूम खाने से महिला की मौत, एक गम्भीर

जंगली मशरूम खाने से महिला की मौत, एक गम्भीर

बागेश्वर। बागेश्वर ज़िले के कपकोट क्षेत्र के कुंवारी में जंगली मशरूम खाने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि महिला की बहू की हालत गम्भीर बनी हुई है।  जानकारी के अनुसार कुंवारी गांव निवासी धनूली देवी गत दिवस को अपनी बहू कविता देवी के साथ खेतों में काम कर रही थीं। इसी दौरान उन्हें खेतों में कुछ जंगली मशरूम  दिखाई दिए, इसके बाद दोनों ने खेत से जंगली मशरूम को तोड़ लिया। खेत का काम समाप्त करने के बाद दोनों मशरूम लेकर घर आ गए। इसके बाद दोनों ने मिलकर जंगली मशरूम की सब्जी बनाई और खा लिया। मशरूम की सब्जी खाने के बाद सास, बहू की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्होंने तुरंत गांववासियों को इसकी सूचना दी। दोनों की हालत गंभीर होने पर गांव वालों ने दोनों का तुरंत प्राथमिक उपाय किया, और मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पुलिस को दी। इसी दौरान बुजुर्ग धनु ली देवी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। कपकोट एसओ खुशवंत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम  गांव भेज दी है। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुमार आदित्य ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम  गांव पहुंच गई है।