श्रीनगर। ऋषिकेश -बदरीनाथ हाईवे पर गलत साइड चल रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर श्रीनगर अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार कीर्ति नगर के पास ऋषिकेश श्रीनगर मार्ग पर एक ट्रक UK14CA-0219 तेज रफ्तार से गलत साइड पर चल रहा था। इसी दौरान ट्रक चालक ने अपने साइड पर विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले मनप्रीत सिंह (28) पुत्र लखवीर सिंह निवासी ग्राम चरवकला, थाना राजपुरा, जिला पटियाला और गुरदीप सिंह (22) पुत्र विंदर सिंह निवासी ग्राम पोला, थाना व जिला पटियाला हेमकुंड साहिब के दर्शन कर ऋषिकेश लौट रहे थे। इसी दौरान गलत साइड से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को एंबुलेंस के माध्यम से बेस अस्पताल श्रीकोट, श्रीनगर भिजवाया। ट्रक रामकिशोर पुत्र नंदकिशोर निवासी ग्राम बिद्याणी, पोस्ट चाई दमराडा, थाना यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

More Stories
सरकारी योजनाओं का लाभ घर–द्वार तक, बीरोंखाल विकासखंड की न्याय पंचायत जिवई के सुकई गांव में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित
सीएम धामी ने किया हरिद्वार के बुग्गावाला में ‘मशरूम ग्राम’ का शुभारंभ, किसानों की आय बढ़ाने की नई पहल
खेलों से अनुशासन, स्वास्थ्य और तनावमुक्त जीवन: मुख्यमंत्री धामी