December 20, 2025

टिहरी जिले घुमेटी धार में पेड़ गिरा, दो की मौत

नई टिहरी। टिहरी जिले में हुई बारिश के चलते अचानक एक पेड़ जमीदोंज हो गया पेड़ की चपेट में आने से स्कूल से घर लौट रहे एक छात्र एवं एक छात्रा की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पिलखी क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटी धार की स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्र, छात्रा घर लौट रहे थे ,तभी  रास्ते मे अचानक एक पेड़ जड़ से उखड़ कर छात्रों के ऊपर गिर गया। पेड़ की चपेट में आकर दो बच्चे भारी, भरकम पेड़ के नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में  जान गंवाने वाले छात्र और छात्रा तहसील घनसाली के पिलखी के नैल गांव के निवासी आरव बिष्ट (16) पुत्र दरमियान सिंह , और मानसी (14) पुत्री ईश्वर सिंह निवासी ग्राम नैल, पिलखी के रूप में की गई।आरव जीआईसी घुमेटीधार में कक्षा 10वीं में, जबकि मानसी 09वीं कक्षा में पढ़ रही थी।